Virat Kohli ने हमेशा अपने फैसलों में रणनीतिक सोच दिखाई है। चाहे फिटनेस क्रांति लाने की बात हो या करियर मैनेजमेंट की, उन्होंने हर कदम सोच-समझकर उठाया।
अब अपने भाई को कानूनी अधिकार देना इस बात का संकेत है कि वे अपनी संपत्तियों को भी उसी “प्रोफेशनल परफेक्शन” से मैनेज कर रहे हैं, जैसे क्रिकेट में करते रहे हैं।
