Ayodhya Deepotsav 2025 ने 26 लाख दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया, लेकिन क्या यह रोशनी उत्तर प्रदेश के विकास की असली अंधेरी गलियों को रोशन कर पा रही है? पढ़िए पूरा विश्लेषण। बच्चों की पढ़ाई कुपोषण और संसाधनहीनता में दब जाती है, तब करोड़ों के आयोजन सवाल खड़े करते हैं — ये रिकॉर्ड आखिर किसके लिए हैं?
