Saturday, December 6, 2025
HomeUncategorizedगाडरवारा में विगत 4 माह से बंद पड़ी नगरपालिका के सीमा की...

गाडरवारा में विगत 4 माह से बंद पड़ी नगरपालिका के सीमा की स्ट्रीट लाइट

संवाददाता राजा शर्मा गाडरवारा

खबर है गाडरवारा नगरपालिका की सीमा में लगा हुआ शहर के बीचों बीच पलोटन गंज से निकला बायपास रोड की तरफ, जमाड़ा रोड जिस पर विगत 3 माह से उपर नगरपालिका द्वारा संचालित स्ट्रीट लाइट जो की शांति नगर से लेकर बारहा बायपास तक की समस्त स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी थी , जिसकी अनेकों सूचना एवम् शिकायते नगरपालिका के पास लंबित पड़ी हुई नजर आ रही थी, इसका सच जानने के लिए हमारे संवाददाता राजा शर्मा ने इसकी पूर्ण जानकारी ली , जिसमे यह जाहिर हुआ की नगरपालिका और विद्युत विभाग अधिकारी द्वारा pvc स्ट्रीट लाइट की लाइन में खराबी को बताया गया

पिछले माह की तस्वीरें जीपीएस केमरे के साथ

स्ट्रीट लाइट के लाइन 4 माह से खराब थी , नगरपालिका ने इसकी सूचना मात्र 5 दिवस पहले ही मौखिक रूप से विद्युत विभाग के अधिकारियो को दी गई, जिससे सुधार कार्य में देरी हुई, नगरपालिका अपनी कार्यशैली में लापरवाही को दर्शाती हुई।

 

विद्युत विभाग के वरिष्ट अधिकारियो ने पत्रकार राजा शर्मा के माध्यम से पूर्ण जानकारी मिलने से आश्वासन दिया गया की हम जल्द ही समस्त लाइन को चेक कर , जल्द ही एक हफ्ते में स्ट्रीट लाइट चालू कर देंगे ।।

 

आपको बता दे जमाड़ा रोड पर सैकड़ो गड्डे है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, उसमे भी स्ट्रीट लाइट का बंद होना, रात में बड़े खतरे और किसी अनहोनी को बढ़ावा देने जैसा है।

3 माह पुरानी तस्वीर

शाम होने पर महिलाओं का सड़क पर आने जाने में असहज महसूस करती हुई नजर आती है, क्युकी अंधेरे की वजह से शराबियो का जमावड़ा भी सड़क किनारे देखने को अकसर मिल जाता है।

 

इनका कहना है

असिस्टेंट इंजीनियर शुभम मेहरा 

हमे इसकी जानकारी अभी दीपावली के दो दिन पूर्व ही इसकी सूचना नगरपालिका से प्राप्त हुई, इसकी सम्पूर्ण लाइन की जांच कर एक हफ्ते में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को पुनः चालू कर देंगे ।

सीएमओ नगरपालिका वैभव देशमुख

हमने इसकी जानकारी विद्युत विभाग टीम को दे दी गई है, जिसमे स्ट्रीट लाइट लाइन की खराबी बताई जा रही जिसका जल्द ही निराकरण किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments