Flintoff ने मजाक करते हुए कहा, “जब युवराज ने ब्रॉड पर पहला छक्का मारा तो मैं बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहा था। छक्का मारने के बाद उसने मुझे घूरा। फिर दूसरा छक्का मारा और मुझे फिर घूरा। उस समय मैंने सोचा, ‘हो गया आज!’ जब पांचवां छक्का लगा तो मुझे लगा, छठा भी लग ही जाए, और ऐसा ही हुआ।” फ्लिंटॉफ ने इस घटना को याद करते हुए कहा कि यह पल उनके लिए बहुत खास था
2007 टी-20 वर्ल्ड कप: Flintoff ने माना, युवराज सिंह से बहस ने ही दी थी छह छक्कों की आग
By ADMIN
0
13
RELATED ARTICLES
