Shilpa Shinde सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स चाहते हैं कि ‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’ दर्शकों के लिए पुरानी यादों और नई कहानियों का मिक्स हो। नई कहानी में कुछ नए किरदार, अलग सेट और ताज़ा कॉमेडी ट्रैक्स जोड़े जाएंगे।इससे शो को नई पीढ़ी के दर्शकों के बीच भी लोकप्रियता मिल सकेगी।
