Elena Rybakina की यह जीत महिला टेनिस के लिए एक नई दिशा है। कजाकिस्तान जैसे देश से आने वाली खिलाड़ी ने दिखाया कि मेहनत और आत्मविश्वास से वैश्विक स्तर पर बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है। उनकी जीत ने युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया है कि “चाहे देश छोटा हो या बड़ा, जुनून और लगन से सब कुछ संभव है।”
