Kangana Ranaut का यह साहसिक बयान दिखाता है कि लिंगभेद का यह मुद्दा आज भी हमारे समाज में गहराई से जड़ जमाए बैठा है। चाहे परिवार कितना भी आधुनिक क्यों न हो, पारंपरिक सोच कहीं न कहीं अपना असर दिखा ही देती है।इसी कारण यह बयान सिर्फ एक चर्चा नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण चेतावनी भी माना जा रहा है।
