एक अन्य तस्वीर में Samantha अपनी दोस्त शिल्पा के हाथों को थामे मुस्कुराती दिखीं, जबकि राज उनके पास शांत भाव से बैठे थे। दोनों ने पारंपरिक वरमाला पहन रखी थी, जिससे शादी की पवित्रता झलक रही थी। कोयंबटूर के ईशा फाउंडेशन में सम्पन्न हुआ यह भूत शुद्धि विवाह एक यादगार पल बन गया है, जिसकी तस्वीरें अब फैन्स के दिलों में हमेशा दर्ज रहेंगी।
