Saturday, December 6, 2025
Homeमध्य प्रदेशभोपाल में विकास कार्यों में आएगी तेजी : क्रेडाई–टीसीपी की उच्च स्तरीय...

भोपाल में विकास कार्यों में आएगी तेजी : क्रेडाई–टीसीपी की उच्च स्तरीय बैठक में समाधान को लेकर सहमति

विवेक झा, भोपाल। राजधानी में शहरी विकास और रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े लंबित मुद्दों के शीघ्र निपटारे की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए क्रेडाई भोपाल के प्रतिनिधिमंडल ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग (TCP) से मुलाकात की। यह बैठक सीएस मॉनिटरिंग के पश्चात उठाए गए मुद्दों की प्रगति और समाधान पर केंद्रित रही।

बैठक में क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष मनोज मीक के नेतृत्व में

श्रीकांत भानोट, निदेशक, टीसीपी

विष्णु खरे, वरिष्ठ अधिकारी

क्रेडाई प्रतिनिधि सुनील गुप्ता, शिवनव प्रधान एवं नमन अग्रवाल उपस्थित रहे।

विकास योजनाओं पर प्रगति का नया दौर

क्रेडाई द्वारा सीएस मॉनिटरिंग के आधार पर तैयार विस्तृत प्रतिवेदन निदेशक को सौंपा गया, जिसे विभाग ने गंभीरता से लिया। बैठक में—

मास्टर प्लान व नगर नियोजन

धारा 16

भू-विकास नियम 2012 एवं 2025

FAR सुधार प्रस्ताव

लो-डेंसिटी ज़ोन

TDR

लंबित अनुमतियाँ

और पार्किंग नॉर्म्स
जैसे प्रमुख तकनीकी एवं प्रक्रियागत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

निदेशक श्री भानोट ने कई प्रमुख बिंदुओं पर सकारात्मक सहमति व्यक्त की और विभागीय स्तर पर निराकरण योग्य बिंदुओं को प्राथमिकता से निपटाने का आश्वासन दिया। साथ ही शासन स्तर के मामलों में भी क्रेडाई के साथ समन्वित प्रयास का भरोसा दिया गया।

राष्ट्रीय स्तर का पार्किंग तुलनात्मक अध्ययन सौंपा गया

बैठक में क्रेडाई मध्यप्रदेश के अध्यक्ष मनोज मीक ने, क्रेडाई इंदौर द्वारा तैयार “मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग्स हेतु पार्किंग नॉर्म्स का राष्ट्रीय तुलनात्मक अध्ययन” टीसीपी निदेशक को सौंपा।

यह अध्ययन राज्य के भविष्य के पार्किंग मानकों को अधिक व्यावहारिक और विकासोन्मुख बनाने में सहायक होगा।

रियल एस्टेट सेक्टर : शहरी विकास का मुख्य स्तंभ

मनोज मीक ने कहा—

“सरकार की विकास नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन में रियल एस्टेट डेवलपर्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए विभाग और क्रेडाई के बीच सतत संवाद का जारी रहना समय की आवश्यकता है।”

बैठक से राजधानी में विकास से जुड़े मुद्दों के शीघ्र समाधान की उम्मीद और मजबूत हुई है, जिससे

निवेश,

शहरी अवसंरचना,

आवास,

और रोजगार
को सीधा लाभ मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments