Sunday, March 16, 2025
Homeमध्य प्रदेशमानव अधिकार दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस और सामुदायिक...

मानव अधिकार दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस और सामुदायिक संरचनाओं का हुआ सम्मान…….

अन्तर्राष्ट्रीय महिला हिंसा पखवाड़े के तहत “बाल एवं महिला हिंसा रोकथाम अभियान” #सुरक्षा एवं समानता : कोई भी न छूटे के अंतर्गत पुलिस विभाग और सुरक्षित शहर पहल के तहत संचालित स्वयं सेवी संस्थाओं के सयुंक्त तत्वाधान में सम्मान समारोह आयोजित हुआ. दिनांक 10 दिसंबर 2023 को समन्वय भवन में आयोजित हुआ| इस कार्यक्रम में बाल एवं महिला हिंसा रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों (बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, ऊर्जा डेस्क प्रभारी), नगर सुरक्षा समिति, शक्ति समिति, किशोर एवं युवाओं को सम्मानित किया गयाl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विनीत कपूर, पीएसओ टू डीजीपी एवं श्रीमती नीतू सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, महिला सुरक्षा शाखा, पुलिस आयुक्त कार्यालय शामिल रहेl इस अवसर पर बाल एवं महिला सुरक्षा में सराहनीय योगदान देने वाले बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एवं ऊर्जा डेस्क प्रभारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कियाI

पखवाड़े के दौरान बाल एवं महिला रोकथाम हेतु संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुए राखी रघुवंशी ने बताया कि इस दौरान सार्वजनिक वाहनों में महिला सुरक्षा सम्बन्धी सर्वेक्षण कार्य, नगर निगम द्वारा संचालित बस ड्राईवर एवं कंडेक्टर का प्रशिक्षण एवं सर्वे की शेयरिंग, स्कूल में पुलिस दीदी कार्यक्रम के तहत सुरक्षा आधारित सत्र, शक्ति समिति की थानों पर नियमित बैठकों के साथ समुदाय में किशोर और युवाओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गयेl

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विनीत कपूर, पी एस ओ टू डीजीपी ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों के तहत लैंगिक समानता का मतलब है कि प्रत्येक महिला और लड़कियों को समानता और शक्ति से जीने का अधिकार है| जब महिला और बालिका सशक्त होंगी तो खुद पर होने वाले अत्याचार को समाप्त कर सकेगी. उन्होंने मानव अधिकार दिवस कि सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहर पर अधिकार के तहत प्रत्येक महिला और बालिका को अपने शहर पर यह विश्वास होना चाहिए कि वे अपने शहर में हर वक्त सुरक्षित हैं और आजादी से कहीं भी आ जा सकती हैl

श्री कपूर ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस के नवाचारों को हाल ही में लैटिन अमेरिका में शेयर करने का मौका मिला, जिसकी विश्व स्तर पर बहुत सराहना कि गयी. पुलिस विभाग के कर्तव्य निर्वहन कि सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह मानव सेवा का सर्वोत्तम उदहारण है. स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यों कि तारीफ करते हुए श्री कपूर सर ने कहा कि बिना वर्दी के जोखिम परिस्थितियों में काम कर सच्ची समाजिक सेवा कर रहे हैं. ।इस दौरान कार्यक्रम में लोकगीत और पॉवर वाक का किशोरी और युवओं के माध्यम से प्रस्तुति दी गयीl

अनोखे लाल द्विवेदी की रिपोर्ट भोपाल से……..

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments