नगरीय निकाय /पंचायत उप निर्वाचन (उत्तरार्द्ध) 2023 के लिए स्टेण्डिंग बैठक सम्पन्न
नरसिंहपुर, …. जिले में नगरीय निकाय करेली के वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद पद, जनपद पंचायत गोटेगांव के अंतर्गत जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 4, ग्राम पंचायत गुंदरई के सरपंच व अन्य 8 पंच पद, जनपद पंचायत नरसिंहपुर के ग्राम पंचायत जरजौला, मुंगवानी के रिक्त हुए सरपंच पद तथा अन्य पंचायतों में कुल 12 पंचो, जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत 03 पंच, चांवरपाठा के 02 पंच व सांईखेडा के एक पंच पद के लिए के पद के लिए नगरीय निकाय/ पंचायत उप निर्वाचन (उत्तरार्द्ध)- 2023 होना है। इस संबंध में प्रभारी कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज कुमार चौरसिया, संबंधित रिटर्निंग आफीसर तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रोफेसर राजहंस, अमितेंद्र नारौलिया भाजपा, प्रेमनारायण जाटव बीएसपी, श्री शेलेन्द्र राजपूत जनपद अध्यक्ष नरसिंहपुर, जनपद उपाध्यक्ष श्री कन्छेदीलाल मौजूद थे।