भोपाल, दिनांक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विकास, गरीब कल्याण और जनहितकारी योजनाओं के साथ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ शनिवार 16 दिसंबर 2023 को उज्जैन के दशहरा मैदान से किया जा रहा है। यात्रा के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी समारोह को वर्चुअली संबोधित कर हितग्राहियों से संवाद करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि इस यात्रा का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा किया जाएगा। शनिवार 16 दिसंबर को उज्जैन से प्रारंभ हो रही इस यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से शामिल होंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनहितकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं को केंद्र की 366 आईसीसी वैनों के द्वारा घर-घर पहुंचाया जाएगा।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के साथ केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना को पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा आरंभ की जा रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के पूरी पारदर्शिता के साथ योजनाओं का लाभ लक्षित व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहभागिता कर यात्रा को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दें।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से हम सरकारी योजनाओं को प्रदेश के उन लोगों तक पहुंचाएंगे जो अभी तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं। 42 दिन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से गुजरने के बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा पन्ना, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला रीवा, केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक छतरपुर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व विधायक प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर, प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत शिवपुरी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी व विधायक भगवानदास सबनानी भोपाल, सांसद सुधीर गुप्ता मंदसौर, श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी शाजापुर, गणेश सिंह सतना, के.पी.यादव अशोकनगर, गुमान सिंह डामोर झाबुआ, श्रीमती संध्या राय भिण्ड, श्री विवेक नारायण शेजवलकर ग्वालियर, शंकर लालवानी इंदौर, श्री राजबहादुर सिंह सागर, जनार्दन मिश्रा रीवा, पूर्व मंत्री व विधायक श्री तुलसी सिलावट इंदौर, प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर तथा विधायक श्रीमती रीति पाठक सीधी से हरी झंडी दिखायेंगी।