सरकार की बड़ी पहल अब एम्स और खुशी लाल में भी नसबंदी करवाने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि ….
भोपाल: एम्स और पंडित खुशी लाल आयुर्वैदिक चिकित्सालय में प्रसव पश्चात महिला नसबंदी करवाने पर महिला हित ग्राही और प्रेरक को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। राशि का भुगतान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय में एम्स एवं खुशी लाल चिकित्सालय प्रबंधन की बैठक संपन्न हुई।जिसमें एम्स हॉस्पिटल के अधीक्षक, खुशी लाल चिकित्सालय प्रबंधन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नसबंदी करवाने वालों के हितों को ध्यान में रखते हुए राशि देने पर सहमति दी गई। अस्पताल प्रबंधन द्वारा दवाइयों, ड्रेसिंग, सर्जन, एनेस्थीसिया, नर्स, ओटी टेक्नीशियन, डॉक्यूमेंटेशन, रिफ्रेशमेंट आदि की आवश्यकता बताए जाने पर उस राशि का भुगतान भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित संस्थानों में नसबंदी करवाने पर हितग्राहियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किया जाता है। एम्स चिकित्सालय में बड़ी संख्या में डिलीवरी करवाई जाती है। इसी प्रकार पंडित खुशी लाल आयुर्वैदिक चिकित्सालय भी लेवल वन प्रसव केंद्र के रूप में क्रियाशील किया गया है।
इन संस्थानों में पूर्व से ही नसबंदी ऑपरेशन किये जाते रहे हैं। किंतु स्वास्थ्य विभाग से परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत संबद्धता न होने के कारण हितग्राहियों को राशि का भुगतान नहीं हो पाता था। इस बात को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है कि अस्पताल में होने वाली नसबंदी केस का भुगतान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। वर्तमान में यह राशि केवल प्रसव पश्चात महिला नसबंदी करवाने पर दी जाएगा । अस्पताल प्रबंधन द्वारा आवश्यकता बताई जाने पर पुरुष नसबंदी एवं गर्भपात पश्चात नसबंदी करवाने पर भी भुगतान किया जाएगा। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी करवाने पर 3 हजार रुपए एवं प्रेरक को 400 रूपए प्रदान किए जाते हैं। प्रसव पश्चात नसबंदी करवाने पर महिला को 3 हजार रूपए एवं प्रेरक को 400 रूपए एवं पोस्ट अबॉर्शन नसबंदी करवाने पर हितग्राही को 2 हजार रूपए एवं प्रेरक को 300 रूपए की राशि दी जाएगी।
-0-