Monday, May 5, 2025
Homeमध्य प्रदेश8 वी के छात्र छात्राओं को दी विदाई...............

8 वी के छात्र छात्राओं को दी विदाई……………

8 वी के छात्र छात्राओं को दी विदाई……………

गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में विदाई कार्यक्रम का आयोजन कर 8 वी के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र का पूजन एवं उनकी वंदना का गायन कर किया गया। कार्यक्रम में 8 वी के सभी छात्र छात्राओं को शाला की तरफ से दफ़्ति एवं पैन विदाई के तौर पर दिये गए। 8 वी के छात्र छात्राओं ने विद्यालय को दीवाल घड़ी भेंट की। इसके अलावा 8 वी के छात्र छात्राओं को 6 व 7 वी के छात्र छात्राओं ने उनकी खूबियों के आधार पर टाइटल भी दिए। कार्यक्रम में संस्था के शिक्षको सहित भूतपूर्व छात्र छात्राओं नेतराम केवट, फूलवती केवट सहित अन्य का स्वागत छात्र छात्राओं ने तिलक लगाकर किया। कार्यक्रम में प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव ने अपने उदबोधन में सभी को वार्षिक परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनायें दी एवं कहा कि प्रतिदिन सभी बच्चे नियमित तौर पर स्कूल आएं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने कहा कि जीवन मे आत्मनिर्भर बनने के लिए अच्छे अंकों से समस्त परीक्षाएं उत्तीर्ण करना जरूरी है। सभी छात्र छात्राएँ मन लगाकर पढ़ाई करें एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होकर परीक्षा में शामिल हों। कार्यक्रम को शिखा कहार, फूलवती केवट, नेतराम केवट ने भी संबोधित करते हुए प्रेरणादायी विचार रखे। विदाई कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राएँ की आँखें विदाई गीत सुनकर नम हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments