Sunday, March 16, 2025
Homeचुनावविधानसभा गाडरवारा व तेंदूखेड़ा के सेक्टर अधिकारियों को उनके दायित्वों से कराया...

विधानसभा गाडरवारा व तेंदूखेड़ा के सेक्टर अधिकारियों को उनके दायित्वों से कराया अवगत……

विधानसभा गाडरवारा व तेंदूखेड़ा के सेक्टर अधिकारियों को उनके दायित्वों से कराया अवगत……

नरसिंहपुर, आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में सेक्टर ऑफीसर को उनके निर्वाचन दायित्वों का प्रशिक्षण नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिया गया।

कलेक्टर पटले ने निर्देश दिये कि सेक्टर अधिकारी भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आवश्यक मूलभूत सुविधाओं जैसे रैम्प, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि का भी अवलोकन करें। कुछ समय पूर्व ही विधानसभा निर्वाचन सम्पन्न हुए हैं, उक्त संबंध में अब लोकसभा निर्वाचन की अद्यतन जानकारी मतदान केन्द्रों में प्रदर्शित हो। कलेक्टर श्रीमती पटले ने सेक्टर अधिकारियों से उनके पूर्व निर्वाचन के अनुभव भी जाने गये। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने स्वयं के नोट्स तैयार कर लें। इसके लिए ट्रेनिंग में दी जा रही आवश्यक जानकारियों को ध्यान में रखें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भलीभांति पालन करें। निर्वाचन के कार्य को शतप्रतिशत समर्पण भाव से करें। अपने मास्टर ट्रेनर से चर्चा करें। मतदान केन्द्रों के दिव्यांग मतदाताओं की पहचान कर सूची तैयार कर लें। इसके अलावा दिव्यांग मतदाता जो मतदान केन्द्र में आकर मतदान करना चाहते हैं, उन्हें वाहन के द्वारा मतदान केन्द्र तक पहुंचाने की सुविधा भी मतदान दिवस पर दी जायेगी। प्रशिक्षण में मौजूद सेक्टर अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर डॉ. चंद्रशेखर राजहंस ने सेक्टर अधिकारियों के दायित्वों को विस्तार से समझाया।

कलेक्टर ने किया ईव्हीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण………

नरसिंहपुर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीतला पटले ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण बुधवार को किया। ईव्हीएम वेयर हाउस के त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि अमितेन्द्र नारोलिया, अमित राय, नोडल अधिकारी ईव्हीएम वेयर हाउस मौजूद थे।

भर्ती के लिए पंजीयन शिविर का होगा आयोजन……..

नरसिंहपुर, सुरक्षा जवान/ सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन विकासखंड स्तर पर किया जायेगा। उक्त पदों की भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता 10 वीं से स्नातक, शारीरिक मापदंड, 19 से 35 वर्ष की आयु, 168 सेमी ऊचाई एवं 56 से 90 किग्रा वजन होना आवश्यक है। शेष शर्तें भर्ती अधिकारी एवं कम्पनी के मापदंड अनुसार लागू होंगे। भर्ती पंजीयन शिविर प्रात: 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक किये जायेंगे। ये शिविर जनपद पंचायत गोटेगांव हेतु 15 मार्च को, करेली हेतु 16 मार्च को, चांवरपाठा हेतु 18 मार्च को, सांईखेड़ा में 19 मार्च को, चीचली में 20 मार्च को और नरसिंहपुर में 21 मार्च को लगाये जायेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments