नरसिंहपुर,…. प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शुक्रवार 15 मार्च को जिले के प्रवास पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री पटेल शुक्रवार 15 मार्च को प्रात: 9.30 बजे जबलपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 10.30 बजे जिले के गोटेगांव निवास आयेंगे। यहां उनका समय आरक्षित रखा गया है। इसके बाद वे प्रात: 10.40 बजे गोटेगांव से प्रस्थान कर प्रात: 10.50 बजे सत्य सरोवर आसन जी आयेंगे और यहां दर्शन व पूजन करेंगे। इसके उपरांत मंत्री पटेल प्रात: 11 बजे सत्य सरोवर आसन जी से प्रस्थान कर प्रात: 11.15 बजे उमरिया- श्रीनगर आयेंगे और पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे। तदुपरांत मंत्री पटेल दोपहर 12.15 बजे नेगुवां आयेंगे। यहां वे गौशाला का लोकार्पण कर जनजाति सम्मेलन एवं भोजन में शामिल होंगे। तत्पश्चात मंत्री पटेल दोपहर 1.30 बजे नेगुवां से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे गुंदरई आयेंगे। यहां स्व. जगदीश प्रसाद पटेल (मासाब) को श्रद्धांजलि एवं शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके पश्चात ग्राम गुंदरई से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे करहैया में स्व. रोशन सिंह भैया जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 3.30 बजे सुदर्शन वैद्य जी के निवास पर भेंट करेंगे। तदुपरांत सायं 4.05 बजे बसंत विहार कॉलोनी पुराना गल्ला मंडी के पीछे करेली में महेश चौरसिया भोले जी के निवास पर भेंट करेंगे। इसके बाद सायं 4.25 बजे सीताराम मॉल करेली में प्रमोद गुप्ता जी के निवास पर भेंट करेंगे। इसके बाद सायं 6.50 बजे करेली से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते रहेंगे जिले के प्रवास पर………
नरसिंहपुर, . केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शुक्रवार 15 मार्च को जिले के गोटेगांव आयेंगे और कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय राज्य मंत्री कुलस्ते शुक्रवार 15 मार्च को प्रात: 8 बजे मंडला जिले से प्रस्थान कर प्रात: 10.30 बजे नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव आयेंगे। वे यहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे भूमिपूजन/ लोकार्पण के कार्यक्रम में शामिल होंगे। तदुपरांत स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे के पश्चात रात्रि 8 बजे गोटेगांव से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।