Monday, March 17, 2025
Homeछत्तीसगढ़गाडरवारा सरकारी सिविल अस्पताल चल रहा है रामभरोसे मरीजों से मंगवाई जा...

गाडरवारा सरकारी सिविल अस्पताल चल रहा है रामभरोसे मरीजों से मंगवाई जा रही मरहम पट्टी और टिटनेस जैसे आम इंजेक्शन

गाडरवारा सरकारी सिविल अस्पताल चल रहा है रामभरोसे*

*मरीजों से मंगवाई जा रही मरहम पट्टी और टिटनेस जैसे आम इंजेक्शन*

गाडरवारा ।। खबर है नरसिंहपुर जिले के तहसील गाडरवारा की जहां के सिविल अस्पताल में आवश्यक दवाइयां और इंजेक्शन से जुड़ी , सरकारी अस्पताल में जहां पर मरीजों से मंगवाया जाता है, आम टिटनेस इंजेक्शन और मरहम पट्टी। सहकारी अस्पताल गाडरवारा का हाल दयनीय स्थिति जैसी मालूम पड़ता है । जहां आम सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पा रही , टिटनेस जैसे मामूली इंजेक्शन और मरहम पट्टी के लिए रात में मरीजों को भटकना पड़ रहा है। आपको बता दे की *वर्तमान गाडरवारा विधानसभा के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह जी* के विधानसभा का यह वाक्या है तो सोचिए अन्य अस्पताल का क्या हाल होगा जब इसकी जानकारी ली गई तो इसकी पुष्टि अस्पताल वर्तमान समय स्टाफ राजेंद्र कौरव जी का कहना हैं हम प्रबंधन से कई बार मांग कर चुके हैं पर अभी भी उपलब्ध नही करवा पा रहे है,और रात्रि डॉक्टर जगदीश वर्मा का कहना है इस विषय में मुझे जानकारी अभी प्राप्त हुई है मैं प्रवंधन टीम से बात करके उपलब्ध स्टॉक की जांच करवाता हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments