Monday, March 17, 2025
Homeमनोरंजनहोली के शुभ अवसर पर बिहार पंजाब और गुजरात में रिलीज होगी...

होली के शुभ अवसर पर बिहार पंजाब और गुजरात में रिलीज होगी विजय यादव व सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू के फिल्म “हिंदुस्तानी”…….

 होली के शुभ अवसर पर बिहार पंजाब और गुजरात में रिलीज होगी विजय यादव व सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू के फिल्म “हिंदुस्तानी”…….

वेब म्यूजिक और सांवरे फिल्म्स प्रस्तुत विजय यादव कृत सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म हिंदुस्तानी बिहार झारखंड,पंजाब और गुजरात के सिनेमाघर में रिलीज होगी। होली के रंगों में सराबोर भोजपुरी फिल्म “हिंदुस्तानी” दर्शकों के देश भक्ति से प्रेरित फिल्म है। फिल्म को लेकर विजय यादव ने कहा कि हिंदुस्तानी सभी भारतीयों को पसंद आने वाली एक शानदार फिल्म है, जिसका निर्माण भव्य पैमाने पर बड़े बजट के साथ किया गया है। इस फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू ने अपने अभिनय से कहानी को जीवंत कर दिया है साथ ही सभी कलाकारों ने अपना दिया है। इसलिए मैं भोजपुरी के तमाम दर्शकों से यह अपील करूंगा कि आप होली के अवसर पर इस फिल्म को जरूर देखें और होली के साथ-साथ मनोरंजन को भी यादगार बनाएं।

वही फिल्म को लेकर प्रदीप पांडे चिंटू ने कहा कि हिंदुस्तानी एक सच्चे भारतीय की कहानी पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म लोगों को अपने से जोड़ने का काम करेगी। इस फिल्म में मेरी भूमिका अहम है और मुझे लगता है कि दर्शकों को वह एक अलग फील देने वाली है। चिंटू ने कहा की फिल्म की कहानी ने मुझे भी प्रभावित किया है और जब यह पर्दे पर आएगी तो उम्मीद है कि सबों को भी अपनी ओर आकर्षित करेगी। कई फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट अभिनेता का अवार्ड का चुके प्रदीप पांडे चिंटू को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और इसलिए वह दर्शकों से इस फिल्म को अपने परिवार के साथ सिनेमाघर में जाकर देखने की अपील भीकर रहे हैं। इस फिल्म के गीत और संगीत भी बेहद लाजवाब है तो संवाद भी लोगों को रिझाने वाले हैं। फिल्म के गीतकार छोटू यादव सुनील झा और विनय निर्मल हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी ने सोनू प्रीतम के साथ मिलकर की है। आपको बता दें कि फिल्म हिंदुस्तानी का निर्देशन नीलमणि सिंह ने किया है जबकि फिल्म की सह निर्माता श्रद्धा यादव है। इस फिल्म की खूबसूरत संगीत छोटे बाबा और सुनील झा ने दिए हैं जबकि छायांकन माही शेरला का है। फिल्म के लेखक मनोज कुशवाहा है और एक्शन दिलीप यादव और एस मल्लेश का है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments