ईद पर गले मिलकर दी एक-दूसरे को मुबारकबाद ईदगाह में अदा की गईनमाज, मांगी अमन-चैन की दुआ………
नरसिंहपुर नगर में ईद का त्यौहार एकता भाईचारे के साथ खुशनुमा अंदाज में मनाया गया। मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार ईद उल फितर जो रमजान के 1 महीने के रोजे के उपरांत चाय के साथ मनाते हुए लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईदुल फितर त्यौहार को लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह और उमंग का वातावरण रहा। सुबह से लेकर देर शाम तक दावतों का दौर चलता रहा। ईद पर्व पर स्थानी ईदगाह पर शहर काज़ी ज़ामा मस्जिद अकील रज़ा मुशाहिदी द्वारा नमाज कराई गई। गुरूवार को सुबह 8:15 बजे ईदगाह पर नमाज अदा की गई । सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। अन्य धर्म के लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद देते हुए सुख समृद्धि की कामना की। वहीं दूसरी ओर ईद पर्व के कारण बाजार में रौनक रही ईद को लेकर पिछले 1 सप्ताह से बाजार में तेजी रही खासकर कपड़ों की दुकान में भीड़ भाड़ बनी रही । इसके अलावा सुबह से लेकर देर शाम तक दावतों का दौर चलता रहा। बच्चों में उत्साह रहा। वक्फ कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पठान ने नगरपालिका, पुलिस और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। ईदगाह के अलावा मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। देर शाम तक चलता रहा दावतों का दौर ईद के दिन सुबह से ही ईद की नमाज के लिए लोग नए नए वस्त्र पहनकर ईदगाह की ओर जाते हुए नजर आए, खासकर बच्चों और युवाओं में ईद को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा था । ईद की नमाज के उपरांत ईदगाह में मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां दी तदोपरांत सभी लोग कब्रिस्तान पहुंचे और वहा पर अपने अपने मरहूमो की कब्र पर फूल खुशबू पेश कर उनके हक में दुआएं मांगी । ईदगाह एवं बाहर के परिसर में हजारों लोगों ने ईद की नमाज पढ़कर खुदा का शुक्र अदा किया । सुबह से लेकर देर शाम तक दावतों का दौर चलता रहा। ईदगाह के समक्ष स्थानीय प्रशासन के अधिकारी नगर निरीक्षक राजपाल बघेल पुलिस बल के साथ मौजूद रहे । मस्जिदों के पास भी पुलिस के जवान तैनात थे । नगर पालिका परिषद द्वारा भी ईदगाह में पानी टैंकर एवं मस्जिद ईदगाह जाने वाले मार्ग पर चूने की लाइन डाली गई थी । नगर में दिनभर लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई देते हुए नजर आए।
RELATED ARTICLES