Homeक्राइमबड़ी चौका देने वाली खबर रोटी नहीं जुटा पाए तो पत्नी सहित... बड़ी चौका देने वाली खबर रोटी नहीं जुटा पाए तो पत्नी सहित आठ बच्चों को कुल्हाड़ी से काट दिया गया , पाकिस्तान में भुखमरी की हालत बहुत खराब…..
बड़ी चौका देने वाली खबर रोटी नहीं जुटा पाए तो पत्नी सहित आठ बच्चों को कुल्हाड़ी से काट दिया गया , पाकिस्तान में भुखमरी की हालत बहुत खराब……..
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में गरीबी और भुखमरी जंग जाहिर है। लोग इतने ज्यादा त्रस्त हैं , कि दो वक्त की रोटी जुटाना उनके लिए मुश्किल हो गया है । अब गुस्साए लोग अपने ही परिवार की हत्या करने पर उतारू हो चुके हैं । इसी तरह की भुखमरी से परेशान एक व्यक्ति ने अपने सात बच्चों और बीवी पर कुल्हाड़ी चला दी। सभी की मौके पर ही मौत हो गई । कहां जा रहा है कि आरोपी शख्स ने आर्थिक परेशानियों और भोजन की कमी के चलते यह कदम उठाया है । खबरें आती रही है कि पाकिस्तान में दवा भोजन जैसी बुनियादी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं ।
*मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की बताई जा रही है । पुलिस ने जानकारी दी की आरोपी शख्स सज्जाद खोखर ने अपनी पत्नी के साथ साथ नाबालिक बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया है खबर गया है कि आरोपी आर्थिक मुद्दों के चलते काफी परेशान रहता था और पत्नी से झगड़ा भी किया करता था फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है करने वाले में खोखर की 42 वर्षी पत्नी कौसर , चार बेटियां और तीन बेटों का नाम सम्मिलित है रिपोर्ट के अनुसार खोखर ने कुल्हाड़ी से सभी को मार दिया गया है रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि उसने गुनाह भी कबूल कर लिया है और यह दावा किया गया है कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह बच्चों को आगे और भोजन नहीं कर सकता था । पाकिस्तान में यह दिल दिल दहलाने वाली घटना हुई है।