Sunday, March 16, 2025
Homeक्राइमकुल्हाड़ी से की पत्नी और प्रेमी की हत्या - दतिया

कुल्हाड़ी से की पत्नी और प्रेमी की हत्या – दतिया

दतिया।। पत्नी-प्रेमी के अवैध संबंधों के चलते पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी और प्रेमी की हत्या कर दी , हत्या के बाद में खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर सिविल लाइन थाने पहुंच गया, बोला मैं मर्डर करके आया हूं। पुलिस द्वारा तुरंत कारवाही करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच के लिए एक टीम मौके वारदात पर रवाना हुई , जहां पर खून से लटपत पड़ी पत्नी और प्रेमी पुरुष की लाश वारदात स्थल पर मिली । पुलिस द्वारा मर्ज कायम कर पोस्टमार्टम के लिए शवो को जिला अस्पताल भेज दिया।

                 पत्नी प्रेमी हत्याकांड दतिया जिले के दम्मू बाग गांव की है जो सिविल लाइन थाना का है।

        मामला पति को बाजार सब्जी लेने के लिए भेजकर प्रेमी युवक के साथ संबंध बना रही थी।

               आरोपी रवि पिता गोपाल वंशकार उम्र 30 वर्ष जिसकी पत्नी पूजा वंशकार का दूर के रिश्तेदार रवि पिता विनोद के साथ संबंध थे । जिसका रवि (पति) को शक था ।। लेकिन रवि (पति) ने शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे रवि(प्रेमी) को घर के आस पास मोहले में घूमता देखा उसके दिखने थोड़ी ही देर बाद पूजा(पत्नी)ने मुझे सब्जी लेने के लिए बाजार जाने को बोला , मुझे(पति) शक तो हुआ पर पर में बाजार जाने के लिए निकला थोड़ी दूर जाकर में रुक कर इंतजार करने लगा करीब 20 मिनिट के बाद में शक दूर करने के लिए वापस गया और दरवाजा खटखटाने लगा , दरवारा अंदर थे बंद था तो मेने जोर से खटखटाया जिसको प्रेमी ने आकर दरवाज़ा खोला ,मेने अंदर देखा तो पाया की पूजा को जो की ठीक स्थिति में नहीं, जिसको देखते ही मेरा गुस्सा भड़क गया ,घर के बाजू में रखी कुल्हाड़ी प्रेमी रवि के सिर पर मार दी कुल्हाड़ी लगते ही रवि जमीन पर गिर पड़ा, रवि को कुल्हाड़ी मारते देखते ही पूजा (पत्नी) प्रेमी को बचाने दौड़ पड़ी , उस पर भी सिर पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार किया जिससे वो भी जमीन पर गिर गई। फिर पति रवि कुल्हाड़ी को रखकर बाइक से सिविल लाइन थाने पहुंच गया।

इसके पहले की घटना – करीब एक महीने पहले पूजा घर छोड़कर बिना बताए दिल्ली चली गई ,22 जून से 24 जून तक दिल्ली में रही , पति रवि ने 21 जून को पुलिस में गुमशुदगी की सूचना दी जिसको तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने 24 जून को दिल्ली में किसी स्थान से से खोजा था, इसके बाद पति रवि को सौंप दिया इतना सब होने की बाबजूद रवि द्वारा किसी भी प्रकार की विवाद नहीं किया ।

पुलिस द्वारा पड़ताल में पाया गया – आरोपी रवि वंशकार डबरा के गांव छपरा निवासी हैं ,जो करीब 8 साल से इस मुहल्ले में रह रहा है, पेसे से ड्राइवर है, तीन बच्चे भी हैं घटना के वक्त सभी बच्चे स्कूल गए हुए थे । आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को कब्जे में कर ,आरोपी युवक को हिरासत में लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments