Homeमध्य प्रदेशरेल्वे ईसीसी सोसायटी: जबलपुर मंडल में 29 सदस्यों का चुनाव सम्पन्न, पी... रेल्वे ईसीसी सोसायटी: जबलपुर मंडल में 29 सदस्यों का चुनाव सम्पन्न, पी आर वर्मा और स्टेशन प्रबंधक करेली पी के स्वामी ने अपनी यूनियन के लिए उत्कृष्ट प्रचार किया!”
रेल्वे ईसीसी सोसायटी: जबलपुर मंडल में 29 सदस्यों का चुनाव सम्पन्न, पी आर वर्मा और स्टेशन प्रबंधक करेली पी के स्वामी ने अपनी यूनियन के लिए उत्कृष्ट प्रचार किया!”
रेल्वे ई सी सी सोसाइटी के लिए पिछले सप्ताह 26 जून को चुनाव सम्पन्न हुए! इस चुनाव मे 29 सदस्यों को चुना जाना था। 
इस चुनाव में कई रेल्वे यूनियन चुनाव मैदान मे थी! जबलपुर मंडल के अलग अलग खंड के लिए सदस्य चुने गए! नरसिंहपुर से हाल ही मे वेस्ट सेंट्रल रेल्वे एमप्लाई यूनियन को जॉइन करने वाले वरिष्ठ खंड अभियंता पी आर वर्मा, एवं स्टेशन प्रबंधक करेली पी के स्वामी ने अपनी यूनियन के लिए प्रचार किया! एवं पिपरिया सीट से नरेश रघुवंशी, मदन महल से आरती यादव विजयी के साथ एक पेनल के बारह के बारह सदस्य निर्वाचित हुए ,इसके अतिरिक्त मंडल की सभी 29 सीटों पर यू के ही सदस्य विजयी हुए!इसके लिए यूनियन महामंत्री मुकेश गालव,मंडल अध्यक्ष रमेश मिश्रा,मंडल सचिव व्हि एन शुक्ला द्वारा समस्त सदस्यों को बधाई दी गई एवं समस्त रेल्वे कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया!
वर्मा एवं स्वामी एवं पिपरिया शाखा के सचिव आर के भारती द्वारा रेल्वे कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया एवं विजयी सदस्यों को बधाई दी गई !