Homeक्राइमनरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: करेली में ₹1 लाख की स्मैक जब्त,... नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: करेली में ₹1 लाख की स्मैक जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार………
नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: करेली में ₹1 लाख की स्मैक जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार………
नरसिंहपुर, ………
संवाददाता आकाश तिवारी…..……

जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत करेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने निरंजन वार्ड निवासी सुनील कौरव को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से करीब ₹1 लाख मूल्य की 8.7 ग्राम स्मैक जब्त की है। आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश पर जिलेभर में अवैध गतिविधियों और नशे के कारोबार के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में निरंतर छापेमारी और धरपकड़ की कार्रवा इयाँ की जा रही हैं।
करेली थाना पुलिस की इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संदीप भूरिया और एसडीओपी नरसिंहपुर श्री मनोज गुप्ता के मार्गदर्शन में निरीक्षक संधीर चौधरी, उप निरीक्षक रामरतन सोनी, प्रधान आरक्षक कुलदीप सोमकुवर, राकेश नंदा और आरक्षक राजेश बागरी, सचिन, दिनेश केवट ने अहम भूमिका निभाई।
🔹 पुलिस का संदेश: “नशे से दूरी, है ज़रूरी”
जिला पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जिले को नशामुक्त बनाने की दिशा में यह अभियान लगातार जारी रहेगा।