राजा शर्मा की रिपोर्ट
गाडरवारा ।। नरसिंहपुर जिले के सालीचौका हुए हत्याकांड का हुआ खुलासा साईखेड़ा में 11 जून को हुई 65 वर्षीय बुजुर्ग हत्या से पर्दा उठ गया है। जमीनी विवाद के चलते की गई थी हत्या , इस वारदात को तीन लोगों ने अंजाम दिया था। बुजुर्ग की हत्या के लिए दो आरोपियों को पचास हजार रुपए की सुपारी भी देने की बात सामने आई है। इस बात का खुलासा गाडरवारा थाने में एएसपी नागेंद्र पटेरिया ने किया है।
क्या था मामला समझते है
सालीचौका के पोडार रोड स्थित मकान में बीते 11 जून को बुजुर्ग शीतल ठाकुर की लाश घर के आंगन में बरामद हुई थी। उनके बाएं हाथ की कोहनी, पेट, सीने और सिर में धारदार हथियार से गंभीर चोटें होना पाया गया था।
पुलिस ने प्रकरण में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किया था। मौके पर पहुंचे एसपी अमित कुमार ने एएसपी नागेंद्र पटेरिया के मार्गदर्शन में गाडरवारा एसडीओपी, थाना प्रभारी ने आरोपियों को 48 घंटे के भीतर ही तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। हत्या के आरोपियों में मनीष उर्फ बबलू चौकसे उम्र 44 वर्ष, मुकेश लोधीउम्र 42 वर्ष एवम् धर्मेद्र ठाकुर उम्र 26 वर्ष शामिल हैं।
जमीनी विवाद के चलते की थी हत्या
पुलिस द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो हत्या का कारण जमीन से संबंधित विवाद निकला। एएसपी नागेंद्र पटेरिया के अनुसार आरोपी मनीष चौकसे ने ग्राम पनागर स्थित करीब 9 एकड़ जमीन, जो की समतोबाई प्रधान के नाम पर थी। इसके अलावा नर्मदा शुगर मिल के सामने एक अन्य ठाकुर समाज के नाम की 10 डिसमिल भूमि को जान-पहचान के चलते मृतक की पुत्री के नाम से रजिस्ट्री करवा दी थी , जिस पर लोन लेकर मनीष चौकसे करीब 60 लाख रुपए लगाकर और मृतक की पुत्री के नाम से करीबन 30 लाख रुपए लोन लेकर होटल का नामांतरण करवा रहे थे। मनीष चौकसे ने दोनों भूमि की रजिस्ट्री किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर करने के कारण विवाद हो गया था, इसी के चलते आरोपी ने मृतक शीतल ठाकुर को जान से मारने की योजना बनाई थी। जो दो युवक मुकेश लोधी और धर्मेंद्र लोधी को 50 हजार रुपए में तय किया था
आरोपी मनीष चौकसे ने शीतल ठाकुर की हत्या के लिए मुकेश लोधी और धर्मेद्र को 50 हजार रुपए देना तय किया। खर्चे के लिए दो हजार रुपए बतौर पेशगी में दिए। आरोपियों ने बताया कि मृतक की गर्भवती बहू की डिलीवरी के कारण पूरा परिवार जिला अस्पताल में था। इस कारण घर में शीतल ठाकुर अकेले थे। इसी का लाभ उठाकर मुकेश और धर्मेद्र ने उन पर चाकूओं से कई वार किए और मौके से भाग गए। मनीष चौकसे ने घटना में इस्तेमाल की गई दोनों बाइक नर्मदा शुगर मिल के सामने स्थित प्लाट में छिपा दी। वहीं मुकेश और धर्मेद्र ने हत्या में इस्तेमाल किए गए दोनों चाकू और वारदात के वक्त पहने कपड़ों को नयाखेड़ा स्थित गौशाला के पास जाकर जला दिया।
वारदात में शामिल हथियार और कपड़ो को किया बरामद