बच्चों को कुपोषण, एनीमिया और बीमारियों से बचाव का प्रबंधन करने हेतु जिला स्तरीय दस्तक अभियान संबंधी प्रशिक्षण संपन्न…….
बच्चों को कुपोषण, एनीमिया और बीमारियों से बचाव का प्रबंधन करने हेतु जिला स्तरीय दस्तक अभियान संबंधी प्रशिक्षण संपन्न….…….
नरसिंहपुर,. जिले की समस्त एएनएम एवं एलएचव्ही का जिला स्तरीय प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर डॉ. राकेश बोहरे के निर्देशन में 13 जून एवं 14 जून को होटल सावित्री सिग्नेचर नरसिंहपुर में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश बोहरे ने बताया कि दस्तक अभियान के तहत 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों तक पहुंच सुनिश्चित कर प्रत्येक बच्चे को आवश्यकतानुसार उपचार, सलाह एवं रेफर कार्य किया जाए। दस्तक अभियान में समस्त 09 माह से 5 वर्ष के बच्चों को समस्त 11 प्रकार की सेवायें प्रदाय की जाए। जिले की समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर जिंक, ओआरएस कार्नर बनाए जाए। 25 जून से 27 अगस्त 2024 तक आयोजित आगामी 02 माह तक चलने वाले दस्तक अभियान के तहत एएनएम, आशा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का संयुक्त दल घर- घर जाकर बाल्यवस्था में होने वाली बीमारियों का आंकलन कर रोकथाम के लिए उचित प्रबंधन करेंगे। दस्तक अभियान के तहत दस्त, गंभीर कुपोषण की पहचान, एनीमिया, बच्चों में जन्मजात विकृतियों एवं टीकाकरण से शेष रहे बच्चों का चिन्हांकन करेंगे और उन्हें उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी तथा टीकाकरण आदि की सेवायें प्रदान की जाएगी। दस्तक अभियान के तहत टीमों द्वारा समस्त शिशु एवं बच्चों की स्क्रीनिंग तथा मानीटरिंग के लिए नियुक्त टीमों द्वारा निगरानी रखी जाए।
संभागीय समन्वयक एविडेंश एक्शन डॉ. दुर्गा प्रसाद कटरे द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम बताया कि दस्तक अभियान के दौरान विभिन्न कार्य संपादित किए जाएंगे। अभियान के तहत 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, 6 माह से 5 वर्ष तक बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन दस्तक रोग की पहचान एवं नियंत्रण के लिए ओआरएस एवं जिंक के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरुकता में बढ़ावा एवं प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओआरएस वितरित करें।
RELATED ARTICLES