Homeधर्मगाडरवाराएक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण सम्पन्न..... सहायक जेल अधीक्षक एवं... एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण सम्पन्न….. सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों के लिए शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट 2 जुलाई से 7 जुलाई तक…….. .
एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण सम्पन्न….…….
नरसिंहपुर,…. प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अनिल व्यौहार के निर्देशन में पीएम स्कूल योजना की विद्यालय स्तरीय शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला पीएम एमएलबी विद्यालय नरसिहपुर एवं पीएस विद्यालय मुंगवानी में आयोजित की गई।
पीएम विद्यालय एमएलबी विद्यालय नरसिंहपुर में प्रशिक्षण प्रभारी प्राचार्य आशा नेमा और पीएम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगवानी में एक दिवसीय विद्यालय स्तरीय “क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण” प्रशिक्षण प्रभारी प्राचार्य फूल सिंह मेहरा ने प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण में कहा गया कि विद्यालय के बुनियादी ढांचे के अलावा बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन ठहराव, गुणवत्तापूर्ण कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। मास्टर ट्रेनर बुधराज अहिरवार ने प्रथम सेशन में वीडियो लिंक एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से पीएम स्कूल का परिचय, योजना और तैयारी, न्यूनतम बैंचमार्क सुविधाएं, पीएम के छः स्तंभ, अन्य योजनाओं के साथ तालमेल, द्वितीय सत्र में कक्षा का प्रिंट समृद्ध वातावरण, शिक्षक पालक बैठक संबंधी जानकारी दी गई। सत्र के दौरान सत्र से आपकी अपेक्षाएं प्रभावी चर्चा में साझा समझोते के तहत शिक्षक हरिओम शर्मा, जय कुमार सोनी, उमा पटेल ने अपने विचार साझा किए। उक्त अवसर पर तकनीकी सहायक राहुल नेमा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों की उपस्थिति रही।
इसी तरह पीएम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगवानी में प्रशिक्षण के दौरान पीएम श्री के विभिन्न स्तंभों पर विस्तृत चर्चा की गई। ग्रीन तथा स्वच्छ विद्यालय बनाना प्राथमिकता है। पियर लर्निंग समुदाय के महत्त्व के विषय में चर्चा की गई। छात्रों के कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। साथ ही कहा गया कि सभी शिक्षक मिलकर विद्यालय हित में कार्य करें। प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों की सहभागिता रही।
सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों के लिए शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट 2 जुलाई से 7 जुलाई तक……..
नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 25 मई 2023 से 20 जून 2023 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम 14 मार्च 2024 को घाषित किया गया है। सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण की परीक्षा, जिसमें नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम भोपाल में 2 जुलाई 2024 से 7 जुलाई 2024 तक आयोजित की जायेगी। इस संबंध में विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की वेबसाइल www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर सहायक दस्तावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिक एवं प्रवीणता टेस्ट के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि सहायक जेल अधीक्षक के लिए 33 पद एवं जेल प्रहरी के लिए 200 पदों के लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा क्रमश: 414 उपं 2264 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण के लिए पात्र पाया गया है। द्वितीय चरण में शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट लिया जाना है। शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट में योग्य पाये जाने वाले अभ्यर्थियों में से मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल अंतिम चयन सूची जारी करेगा, जिन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जायेगी। यह जानकारी जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर ने दी है।