पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस की नशे के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी,अवैध मादक पदार्थ गाँजा सहित 1 लाख 10 रूपये कीमती मशरूका जप्त,दो आरोपीगण गिरफ्त में…….
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस की नशे के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी,अवैध मादक पदार्थ गाँजा सहित 1 लाख 10 रूपये कीमती मशरूका जप्त,दो आरोपीगण गिरफ्त में…….
पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के द्वारा जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिये ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में थाना गाडरवारा पुलिस ने दिनांक 09/04/2024 को थाना गाडरवारा की पुलिस टीम विवेचना हेतु साईखेड़ा तरफ जाते समय दशरथ सोनी के वेयर हाउस के पास साईखेड़ा रोड पिठहरा में दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाईकल पर थैला छिपाते दिखाई दिये,जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे । संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण हल्के पिता परमलाल कुशवाहा उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम कामती थाना गाडरवारा एवं राजसिंह उर्फ तराजू पिता मनमोद गुर्जर उम्र 32 वर्ष निवासी अन्हाई थाना बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम का होना बताया ।
आरोपीगण हल्के पिता परमलाल कुशवाहा उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम कामती थाना गाडरवारा एवं राजसिंह उर्फ तराजू पिता मनमोद गुर्जर उम्र 32 वर्ष निवासी अन्हाई थाना बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष उनके कब्जे से *02 किलो 110 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा एवं घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाईकल कुल कीमती करीबन 1,10,000 रुपए* है,जप्त की जाकर दोनों को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडीशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । 02 किलो 110 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा एवं घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाईकल कुल कीमती करीबन 1,10,000 रुपए
RELATED ARTICLES