Homeक्राइमथाना टी टी नगर पुलिस ने 09 वर्ष पुराने स्थायी वांरटी को... थाना टी टी नगर पुलिस ने 09 वर्ष पुराने स्थायी वांरटी को किया गिरफ्तार……….
थाना टी टी नगर पुलिस ने 09 वर्ष पुराने स्थायी वांरटी को किया गिरफ्तार……….
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बदमाशों एवं वांरटियों को गिरफ्तार करने के हेतु दिए गए दिशा निर्देश के पालन मे दिनांक 13.04.24 को थाना टी टी नगर के अपराध क्रं. 164/15, अपराध क्रँ. 174/15, अपराध क्रं. 195/15 व अपराध क्रँ. 204/15 धारा 379 भादवि तथा थाना चूनाभट्टी के अपराध क्रं. 43/15 धारा 379 भादवि के कुल 05 स्थाई वारंट का आरोपी महेश तंवर उर्फ नानू पिता रमेश तंवर उम्र 28 साल निवासी म.न. 1022 अमराई थाना बाग सेवनिया भोपाल को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी महेश तंवर उर्फ नानू के थाना टीटी नगर व अन्य थानों में चोरी के करीब 01 दर्जन से भी अधिक अपराध दर्ज है । जिसके पृथक पृथक न्यायालय के 05 स्थायी वारंट धारा 379 भादवि में जारी किये गये थे । बदमाश वर्ष 2015 से पते से फरार होकर एंव अपनी पहचान छुपाकर स्थान बदल बदल कर पुलिस से छिपकर निवास कर रहा था । जिसको बडी लगन एंव मेहनत से तलाश कर आज दिनांक 13.04.24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
फरार वारंटी का नाम पता – महेश तंवर उर्फ नानू पिता रमेश तंवर उम्र 28 साल निवासी म.न. 1022 अमराई थाना बाग सेवनिया भोपाल I सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार गौतम, सउनि संजय धोटे, आर 1441 अरविन्द यादव, आऱ 3451 अविनाश भारती, आर. 1291 सुनील डांगे की सराहनीय भूमिका रही है ।