Sunday, March 16, 2025
Homeमध्य प्रदेशजिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉक्टर मरावी हुए निलंबित..........

जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉक्टर मरावी हुए निलंबित……….

 जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉक्टर मरावी हुए निलंबित……….

 नरसिंहपुर खबर आचरण नियमों में उल्लंघन करने एवं कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पॉसिबल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक नरसिंहपुर डॉ . एआर मरावी को मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण , नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 के प्रावधानों के तहत कमिश्नर जबलपुर संभाग अभय वर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । निलंबित अवधि में डॉक्टर मरावी का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर नियत किया गया है अतः उन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी । यह कार्रवाई कलेक्टर नरसिंहपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है उल्लेखनीय है , कि यूं तो आपने जिला अस्पताल पर रिश्वत के आरोप लगाते रहे हैं , कुछ समय पहले एक प्रस्तुत की महिला से रिश्वत की मांग की गई थी जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई भी नहीं की गई एवं 25 मार्च 2024 को गाडरवारा के ककरा घाट में दो बच्चे गहरे पानी में जाने से डूब गए थे , जिससे एक बच्चा पार्थ पलोड पिता संदीप पलोड उम्र 16 वर्ष निवासी गाडरवारा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी तथा दूसरा बच्चों ज्योति रादित्य सोनी उम्र 14 वर्ष को नरसिंहपुर जिला अस्पताल में रेफर किया गया था ‌ । जहां उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया था ।

जहां उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया था , उक्त पूरी घटना क्रमांक में चिकित्सकीय प्रकरण के संबंध में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक नरसिंहपुर डॉक्टर ए आर मरावी के द्वारा ना तो फोन रिसीव किया गया और ना ही चिकित्सालय नरसिंहपुर में उपस्थित हुए । फरवरी 2024 को शाम 7:00 बजे तेंदूखेड़ा के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार व्यक्तियों को गंभीर चोट होने से 30 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा से जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में रेफर किया गया था । जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में 24 व्यक्ति आए हुए थे जिसमें 13 व्यक्तियों को गंभीर एवं तीन व्यक्तियों को अति गंभीर चोट आई थी । जिले के वरिष्ठ अधिकारी जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में उपस्थित रहे परंतु सिविल सर्जन डॉक्टर एआर मरावी जिला अस्पताल नरसिंहपुर में उपस्थित नहीं थे और ना ही इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया था वह कोई रुचि नहीं ली गई थी । इसके अलावा विभिन्न जिला स्तरीय बैठकों में बगैर किसी जानकारी के अनुपस्थित रहते हैं । जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी मशीन बंद होना पाया गया था । प्रसाद के दौरान जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में 3 अक्टूबर 2023 को हेमवती ठाकुर वह 12 अक्टूबर 2023 को सरोज लोधी की मृत्यु हो गई थी । नौ दिनों में दो महिलाओं की मृत्यु होने पर कलेक्टर नरसिंहपुर के माध्यम से स्पष्टीकरण चाहा गया , परंतु डॉक्टर मरावी द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया कलेक्टर नरसिंहपुर द्वारा 3 नवंबर 2023 को जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर का वाचन निरीक्षण करने पर साफ सफाई एवं विभिन्न कमियां पाई गई सिविल सर्जन डॉक्टर एआर मरावी के उपरोक्त कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए कमिश्नर जबलपुर अभय वर्मा द्वारा यह कार्रवाई की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments