संवादाता राजा शर्मा
शहर नरसिंहपुर में हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरसिंह जयंती मनाई जाती है। इसदिन भगवान नरसिंह की पूजा-आराधना का बड़ा महत्व है। दृक पंचांग के अनुसार, इस साल 21 मई 2024 को कई शुभ संयोग में नरसिंह जयंती मनाई गईं।
नरसिंहपुर शहर जिस नाम पर है,आज उनका ही प्रकट उत्सव है तो शहर के नगर वासी इस दिन का बड़ा महत्व माना जाता है। इस उपलक्ष्य में नगरवासियों द्वारा शाम 5 बजे से भगवान नरसिंह जी के प्रकटोत्सव शोभायात्रा प्रारंभ की जो की कंदेली होते हुए सांकल रोड तिराहा,सुनका चौराहा से स्टेशन और लौटकर नरसिंह मंदिर तक की जाएगी । जिसमे सभी भक्त जनों द्वारा भव्य स्वागत शोभायात्रा निकाली जिसमे सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल हुआ