Saturday, March 15, 2025
Homeमध्य प्रदेशगाडरवारा से गाड़ी संख्या 11463 राजकोट के स्लीपर कोच से लाई जा...

गाडरवारा से गाड़ी संख्या 11463 राजकोट के स्लीपर कोच से लाई जा रही मछलियां 

खबर राजा शर्मा की रिपोर्ट

गाडरवारा ।। रेलवे स्टेशन से खबर से ।।भारतीय रेल सेवा में पिपरिया से जबलपुर तक , अकसर सुर्खियों में बनी रहती हैं कही लूटपाट चोरी ,मारपीट जैसी बारदाते होती रहती हैं जो आम तौर देखी जाती रही है। अपने पार्सल कोच में सामान रखना देखा है पर आज आपको स्लीपर कोच में मछलियां रखने का वाकया बताते हैं, आज दिनांक 13/06/2024 गाड़ी संख्या 11463 राजकोट एक्सप्रेस जिसमे स्लीपर कोच एस-2 जो की सब-स्टेशन मास्टर कक्ष के आने का है जिसकी ना खबर सीआरपीएफ के जवानों को है ना ही जीआरपी के जवानों को, साथ ही इस पर ना स्टेशन मास्टर द्वारा कोई ध्यान दिया गया, इससे स्लीपर कोच के यात्रियों को भारी बदबू का सामना करना पड़ रहा जिससे स्वास्थ पर भी असर पड़ता नजर आ रहा है गाड़ी चलने के तुरंत बाद ही 1 महिला को बदबू की वजह से उल्टियां होने लगी जिससे चक्कर जैसा महसूस होने लगे ।

स्लीपर कोच में मछलियां जैसे सामान ले जाने पर क्यों रोका नहीं गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments