संवाददाता-राजा शर्मा की रिपोर्ट
गाडरवारा ।। आम तौर पर हम स्वीट्स की दुकानों पर सामान लेने जाते हैं, हर दिन कुछ न कुछ अपने परिवार के लिए खरीदते आ रहे हैं , दुकानदार अपना खराब समान भी हमें आसानी से बेच देते हैं।जो की हमारे स्वास्थ से खिलवाड़ करते रहते है और हम बिना जांचे और बिना उनसे पूछे घर ले आते हैं और हमारी यही गलती हमे अकसर भारी पड़ती हैं,जिसका सबसे ज्यादा असर बच्चो और बुजुर्गो के स्वास्थ पर देखने को मिलता है।
अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती कलावती व्यारे के मार्गदर्शन में आज नगर की विभिन्न मिष्ठान दुकानों पर खाद्यान्न अधिकारी सरिका दुबे द्वारा मिठाइयों की जांच की गई एवं मिठाइयो की गुणवत्ता खराब एवं मिलावट पाए जाने वाली दुकानों में पलोटन गंज स्तिथ मां शारदा बीकानेर स्वीट्स,
आमगांव तिराहा राजस्थान स्वीट्स एवम् झंडा चौक स्थित भवानी स्वीट्स पर चालानी कार्यवाही की गई । जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वैभव देशमुख श्री योगेश पटेल स्वास्थ्य का प्रभारी श्री संजय श्रीवास एवं समस्त नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे l
इन पर की गई चालानी कार्यवाही
मां शारदा बीकानेर पलोटन गंज
भवानी स्वीट्स झंडा चौक
राजस्थान स्वीट्स आमगांव तिराहा