संवाददाता राजा शर्मा
सिवनी जिले में हुई गौ हत्या का नरसिंहपुर जिले में समस्त हिन्दू समाज और नगर नरसिंहपुर ने प्रदेश में हो रही गौ हत्या रोकने के साथ ही निष्पक्ष जांच करने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सौंपा।
इस ज्ञापन में में प्रशासन द्वारा लगातार लापरवाही और प्रदेश में बढ़ रही गौ माता की हत्या आए दिन बढ़ रही हैं। इस पर प्रशासन का ध्यान बिल्कुल नहीं है। कहा कि जिला सिवनी में हुई गौ हत्या और अन्य जिलों जैसे रतलाम के में बेरहमी से गौ हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इससे प्रशासन बेखबर रहता है।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री मोहन यादव से आग्रह करते हैं कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए और उपरोक्त जिले में हुई गौ हत्याओं के आरोपियों पर एनएसए के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए।
सिवनी में बजरंग दल द्वारा जिला बंद की चेतावनी
सिवनी में समस्त हिन्दू समाज और बजरंग दल इसकी घोर निंदा करता है 24 घंटो में अगर अपराधियों पर कठोर कार्यवाही नहीं होती है तो सम्पूर्ण जिले में बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा की चेतावनी ।
मामला धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने मामला
सिवनी। धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव दोन्दावानी पिंडरई के समीप वेनगंगा नदी में बुधवार को लगभग 19 मवेशियों के शव मिलने से छेत्र में सनसनी फैल गई। मवेशियों के गर्दन में किसी धारदार हथियार से वार किया गया है। वही धुमा थानांतर्गत 38 सव के भी मिलने की खबर अस्पष्ट है। दोनों ही खबर अंतरमन को झकझोर कर देने वाली है।
मौके पर लखनादौन sdop, धनोरा थाने की पुलिस व पलारी चौकी की पुलिस व 2 पशु चिकित्सक भी पहुँची। नदी में जेसीबी उतारने का प्रयास शाम 7 बजे तक लगातार जारी है। लेकिन नदी के घाट के चलते जेसीबी मशीन नीचे नही आ सकी है। वहीं ग्राम वासियों द्वारा नदी में मृत मवेशियों को रस्सी से बांध कर बहार निकालने का काम जारी है। मवेशियों के शव 2 दिन पुराने बताए जा रहे हैं। शव फूल गए हैं। शाम लगभग 7 .30 बजे किसी तरह जेसीबी नदी किनारे उतरी ओर किनारे गहरा गड्ढा खोदकर मृत मवेशियों को जमीन में दबाने का काम पुलिस की मौजूदगी में किया गया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।