नरसिंहपुर में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ, ईसीसी सोसाइटी जबलपुर के चुनाव वोटिंग संपन्न ।
नरसिंहपुर ।। भारतीय रेलवे द्वारा वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के लिए आज 26 जून 2024 वोटिंग का दिन था। जिसके लिए 4 बूथ बनाए गए ,जिनमे शामिल बूथ बागरा स्टेशन, पिपरिया स्टेशन , गाडरवारा स्टेशन , और नरसिंहपुर स्टेशन पर वोटिंग की करवाई गई , इससे 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे ।
तस्वीर क्रमांक 1
नरसिंहपुर स्टेशन बूथ पर 375 वोट डाली जाएगी जो की नरसिंहपुर स्टेशन मास्टर श्री सुनील जाट और सब-इंस्पेक्टर श्री बी.पी मेहरा की देखरेख में समस्त रेल्वे पुलिस बल एवम् रेलवे स्टाफ के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी विवाद संपन्न कराया गया ।