संवाददाता राजा शर्मा
नरसिंहपुर ।। गोटेगांव शासकीय हाई स्कूल में नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के अंतर्गत गोटेगांव विधायक श्री महेंद्र नागेश के मुख्य आतिथ्य में शासकीय हाई स्कूल ठेमी में नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने 21 छात्रा व 20 छात्राओं सहित कुल 41 विद्यार्थियों को नि:शुल्क साईकिल वितरित की।
कार्यक्रम में विधायक श्री नागेश ने विद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए विद्यालय में शतप्रतिशत उपस्थिति देने वाले लगभग 21 विद्यार्थियों को नगद राशि व पेन देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में छात्र- छात्राओं के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। सरकार का उद्देश्य है कि बेटा- बेटी को स्कूल जाने में असुविधा न हो और घर से विद्यालय व विद्यालय से घर सुरक्षित समय पर पहुंच सके, इसके लिए नि:शुल्क साईकिल उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी खूब पढ़कर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें।
प्राचार्य श्री गोविंद बड़कुर ने विद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर श्री राजकुमार गुमास्ता, सरपंच श्री मस्तराम गुमास्ता, जनपद पंचायत सदस्य श्री रामजी पटेल, श्री सोबरन सिंह पटेल, थाना प्रभारी श्री रत्नाकर हिंगवे, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, शाला प्रबंधन समिति सदस्य, शाला परिवार, विद्यार्थी और आम नागरिक मौजूद थे।