Sunday, March 16, 2025
Homeब्रेकिंगस्वदेशी मेला का आयोजन 15 से, संयोजक ललित माखीजा द्वारा भूमि पूजन

स्वदेशी मेला का आयोजन 15 से, संयोजक ललित माखीजा द्वारा भूमि पूजन

बिलासपुर
स्वदेशी मेला 2024 साइंस कॉलेज मैदान सरकंडा बिलासपुर  में 15 नवंबर से 21 नवम्बर 2024 तक आयोजित है।मेला स्थल पर आज सुबह 10 बजे भूमि पूजन किया गया।

इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के सदस्य व मेला संयोजक समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस वर्ष मेला संयोजक डॉ ललित मखीजा, युगल शर्मा को सह संयोजक सर्वसम्मती से बनाया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में  सीबीएमडी  प्रबंधक सुब्रत चाकी डॉ सुशील श्रीवास्तव, अरुणा दीक्षित, गोपाल शर्मा, गुलशन ऋषि,रामदेव कुमावत, डॉ नीता श्रीवास्तव, नारायण गिरी गोस्वामी, सौमित्र गुप्ता, लक्की बंजारे, शोभा कश्यप, चंदना गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, कमल छाबड़ा, सुशांत द्विवेदी, जी आर जगत, जयेश पांचाल, तुषार पांसे, अभिजीत मित्रा,  भृगु अवस्थी, बबिता ताम्रकार, चानी ऐरी सहित स्वदेशी मेला 2024  के सदस्य उपस्थित थे । 9 नवम्बर को मेला प्रांगण में हनुमान पाठ का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments