Friday, May 9, 2025
HomeUncategorizedदक्षिण कश्मीर के डक्सुम में एक वाहन के खाई में गिरने से...

दक्षिण कश्मीर के डक्सुम में एक वाहन के खाई में गिरने से 5 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत

कश्मीर
दक्षिण कश्मीर के डक्सुम में एक वाहन के खाई में गिरने से 5 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई है। टना दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के डक्सुम इलाके में हुई है। यह घटना तब हुई जब एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

लारनू के तहसीलदार सैयद मुइज़ कादरी ने कहा कि एक टीम को मौके पर भेजा गया है।  लगभग 8 लोगों के मारे जाने की आशंका है, जिसमें 5 बच्चे शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि पंजीकरण संख्या जेके03एच 9017 नाम का एक वाहन सूमो अपना नियंत्रण खो बैठा और डकसुम के पास सड़क से नीचे लुढ़क गया।  पुलिस के अनुसार, वे जिस टाटा सूमो से यात्रा कर रहे थे, वह डकसुम के पास नियंत्रण खो बैठी और सड़क से नीचे लुढ़क गई। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में पांच बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं और वे किश्तवाड़ से आ रहे थे।

जम्मू के किश्तवाड़ से आ रही थी कार
पुलिस ने बताया कि JK03H9017 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली सूमो गाड़ी जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ से आ रही थी। डक्सुम के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 5 बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष पुलिसकर्मी शामिल हैं।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को बाहर निकाला है। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments