Thursday, May 8, 2025
Homeराजनीतिअगर केंद्र जमीन दे तो दिल्ली सरकार सफाई कर्मचारियों को बनाकर देगी...

अगर केंद्र जमीन दे तो दिल्ली सरकार सफाई कर्मचारियों को बनाकर देगी मकान

नई दिल्ली। दिल्ली में सफाई कर्मचारियों और अन्य सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर केंद्र सरकार जमीन दे दें तो दिल्ली सरकार वहां सफाई करमचारियों के लिए घर बनाकर देगी। उन्होंने कहा कि पहले यह योजना सफाई कर्मचारियों के लिए लाई जाएगी फिर बाद में अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए भी दिल्ली सरकार घर बनाएगी।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी जब रिटायर हो जाता है तो सड़क पर आ जाता है। उसके पास इतने पैसे नहीं होते कि घर खरीद सके। उसे झुग्गी में रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मैंने पीएम मोदी को पत्र लिखा है कि दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों के लिए योजना बनाई जाए, जिसके तहत सब्सिडी पर केंद्र सरकार जमीन दे दे तो घर दिल्ली सरकार बनाएगी और इसे सफाई कर्मचारियों को दिया जाएगा। 
केजरीवाल ने कहा एनडीएमसी और दिल्ली नगर के सफाई कर्मचारियों से इस योजना की शुरुआत की जाए। इसके तहत केंद्र सरकार जमीन दे तो दिल्ली सरकार उस पर घर बनवा दे। इसके बाद सफाई कर्मचारी अपनी रिटायरमेंट से पहले आखिरी के कुछ सालों में अपनी सैलरी से किश्तें कटवाएं ताकी रिटायरमेंट के बाद उनके पास एक घर हो। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीबों के बारे में है, ऐसे में उम्मीद करता हूं कि पीएम मोदी इसके लिए राजी होंगे। केजरीवाल ने कहा कि इस हाउजिंग स्कीम की शुरुआत एमसीडी और एनडीएमसी के सफाई कर्मचारियों से की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments