Saturday, August 9, 2025
Homeदेशकर्नाटक में गर्भवती गाय की निर्मम हत्या, पुलिस ने पांच संदिग्धों को...

कर्नाटक में गर्भवती गाय की निर्मम हत्या, पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया

कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में गायों पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गायों के थन काटने और मंदिर में बछड़े की पूंछ काटने के बाद अब एक गाय का सिर काटा गया है।

गर्भवती गाय का सिर धड़ से अलग कर दिया
पुलिस के अनुसार, उत्तर कन्नड़ जिले में बदमाशों ने एक गर्भवती गाय का सिर धड़ से अलग कर उसके पैर काट दिए और उसके बछड़े के अवशेष को क्षत-विक्षत कर दिया। बदमाशों ने गाय का धड़ ले गए और उसके सिर, पैर तथा मृत बछड़े को वहीं छोड़ दिया।

यह घटना उत्तर कन्नड़ जिले के होन्नवारा तालुक में सालकोडू गांव के कोंडाकुली में हुई। इस मामले में पुलिस पांच लोगों हिरासत में लिया है। पुलिस ने पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की है।

पुलिस के अनुसार, गाय कृष्ण अचारी की थी, जो रविवार को उसे चरने के लिए छोड़ गए थे। सोमवार को जब अचारी गाय की तलाश में गए, तो उन्हें गाय का कटा हुआ सिर, पैर और बछड़े का क्षत-विक्षत शव मिला।

पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने बताया कि हमने 10 संदिग्धों की पहचान की है और उनमें से पांच को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। छह विशेष टीमें बनाई गई हैं और हमने मुख्य आरोपितों को पकड़ने के लिए सुराग जुटाए हैं, जो फिलहाल फरार हैं। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अधीक्षक ने इस कृत्य को जघन्य बताया और आश्वासन दिया कि स्थानीय जांच और वन विभाग के सहयोग से अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

गृह मंत्री ने गाय की हत्या की जांच के आदेश दिए
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने गाय की हत्या की जांच के आदेश दिए हैं। राज्य की मुख्य विपक्षी भाजपा और ¨हदू संगठनों ने इन घटनाओं पर चिंता जताई है। गौरतलब है कि इससे पहले बेंगलुरू के चमराजपेट में तीन गायों के थन काटने तथा मैसूरु के नंजनगुड शहर में एक गाय की पूंछ काटने की घटना सामने आई थी। गायों के थन काटने के मामले में आरोपित सैयद नसरू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शर्म से सिर झुक गया है- भाजपा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने कहा कि होन्नवारा की घटना ने सभी का सिर शर्म से झुका दिया है। उन्होंने कहा कि फिर भी गृहमंत्री यह दिखावा कर रहे हैं कि यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी है। सिद्धरमैया सरकार इन राष्ट्र-विरोधियों के प्रति नरम रुख दिखा रही है, जिन्हें कोई डर नहीं है। राज्य सरकार और गृहमंत्री को अब तक जाग जाना चाहिए था। विजयेंद्र ने कानून-व्यवस्था के बिगड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में ‘सांप्रदायिक माहौल’ बनाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments