Sunday, March 16, 2025
HomeUncategorizedबड़ागांव से चुनाव कराकर लौटे दल का कलेक्टर ने किया स्वागत

बड़ागांव से चुनाव कराकर लौटे दल का कलेक्टर ने किया स्वागत

गाडरवारा। विधानसभा निर्वाचन 2023 में क्षेत्र की गाडरवारा विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव में क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंर्तर्गत वनांचल दुर्गम ग्राम बड़ागांव से निर्विघ्न एवं शांतिपुर्ण चुनाव कराकर लौटे सेक्बड़ागांव से चुनाव कराकर लौटे दल का कलेक्टर ने टर अधिकारी एवं मतदान दल के समस्त सदस्यों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में पुष्पमाला भेंटकर स्वागत किया एवं सम्पूर्ण दल के कार्यो की सराहना की। विदित हो कि कि बड़ागांव गोटिटोरिया के पास पहाड़ी पर स्थित दुर्गम ग्राम है जहां पर विधानसभा निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु वन विभाग से विवेक तिवारी को सेक्टर अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई थी। 16 नवम्बर को उनके एवं अमन खरे के साथ खच्चरों पर मतदान सामग्री लादकर पैदल मतदान दल लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बड़ागांव पहुंचा था। मतदान दल निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराकर शुक्रवार की रात्रि सबसे पहले कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर सामग्री जमा करने पहुंचा था।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments