Sunday, August 17, 2025
Homeदेशयूपी के बाद उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू का अलर्ट, जिला प्रशासन...

यूपी के बाद उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू का अलर्ट, जिला प्रशासन सतर्क

उत्‍तराखंड
एवियन इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। कौसानी के ग्राम सोली के 10 किमी दायरे में कुक्कुट पक्षियों तथा उनके उत्पादों की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया है। जिले से कुक्कट पक्षियों के आवागमन को अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। मृत मुर्गियों के निस्तारण को सरकारी गाइडलाइन का पालन करना होगा।

    डिप्टी पुशपालन अधिकारी पंकज जोशी ने बताया कि 40 सैंपल भेजे गए थे। अभी तक 55 सैंपल एकत्र किए गए हैं। 12 अगस्त से सैंपल ले रहे हैं। जिसकी रिपोर्ट पाजीटिव आई है। जांच के लिए सैंपल मंडलीय प्रयोगशाला हवलबाग भेजी गई है। वहां से जरूरत पड़ने पर अन्य प्रयोगशाला को जांच के लिए सैंपल भेजे जाते हैं।

कुलिंग करने के निर्देश
कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बर्ड फ्लू नियंत्रण के लिए गठित जिलास्तरीय समिति को यह दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वयक से कार्य करने तथा ग्राम सोली के एक किमी दायरे में सभी पक्षियों को सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार तुरंत समाप्त यानी कुलिंग करने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि जनपद में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। यह सभी कदम केवल जनहित में बुनियादी सुरक्षा उपाय के रूप में उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को लगातार मानिटरिंग करने, वन विभाग को प्रवासी पक्षियों की निगरानी करने तथा सीमावर्ती चेकपोस्ट पर पुलिस को सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments