Sunday, March 16, 2025
Homeक्राइमखनिज एवं पुलिस अमले द्वारा जिला मुख्यालय के पास एवं पाली स्थित...

खनिज एवं पुलिस अमले द्वारा जिला मुख्यालय के पास एवं पाली स्थित शहडोल सीमा क्षेत्र में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर की गई संयुक्त कार्यवाही

अवध रेत उत्खनन करने वाले ट्रैक्टर और ट्रॉली  पकड़े जाने पर किया गया जप्त , खनिज एवं पुलिस अमले द्वारा जिला मुख्यालय के पास एवं पाली स्थित शहडोल सीमा क्षेत्र में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर की गई संयुक्त कार्यवाही जिले से सुदूर पाली तहसील अंतर्गत उमरिया और शहडोल की सीमा बनाने वाली मूढ़ता नदी से रेत का अवैध उत्खनन परिवहन में ओदरी, बेकरी, बलबई क्षेत्र में खनिज रेत के अवैध उत्खनन परिवहन में लिप्त गड़ी नंबर MP18GA4915 को दिनांक 28.11.2023 की रात की कार्यवाही में रेत लोड जप्त किया गया। वाहन के स्वामी प्रतीक सिंह बघेल निवासी शहडोल हैं । वाहन को पुलिस चौकी घुनघुटी में शासकीय सुपुर्दगी में खड़ा करवाया गया है। इसी क्रम में नौरोजाबाद , बेली रायपुर बन्नोदा क्षेत्र का भ्रमण किया गया । जिला मुख्यालय से लगे बड़ेरी पिपरिया क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 29.11.2023 को प्रातः निरीक्षण में डेगहारा नदी से रेत को लाते हुए सतेंद्रनाथ शुक्ला निवासी बड़ेरी का नया ट्रेक्टर जिसका इंजन नंबर E3770653 मय ट्राली के जप्त किया जाकर पुलिस थाना कोतवाली में शासकीय सुपुर्दगी में रखवाया गया है।

उक्त वाहनों पर मध्य प्रदेश गौण खनिज नियम 2022 के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।

जिले में  कलेक्टर  बुद्धेश्वरी कुमार वैद्य के निर्देशन में खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया द्वारा पुलिस बल का सहयोग प्रदाय किया जा रहा है। टीम में सहायक खनि अधिकारी दिवाकर चतुर्वेदी, प्रभारी खनि निरीक्षक नजरबंद सिंह आर्मो पुलिस बल मे आरक्षक 89 राजकुमार, आरक्षक 52 विशाल जाटव, आरक्षक 260 रतन जयंता, आरक्षक 88 आकाश राठौर , सैनिक बी के रावत, सैनिक जीवनलाल समेत अमला उपस्थित रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments