ट्रैक्टर की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौके पर मौत.
संवाददाता राजा शर्मा
गाडरवारा ।। घटना दोपहर एक बजे की है, मृतक जमादा रोड पर श्री पैलेस में चल रहे कार्यक्रम में शामिल होने आए थे ,मृतक की पहचान करोड़ी ठाकुर पिता वीरेंद्र ठाकुर उम्र 65 वर्ष , निवासी ग्राम इमलिया पिपरिया तहसील गाडरवारा से हुई है , मृतक करोड़ी ठाकुर श्री पैलेस के सामने ही ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से मौके पर ही मौत गई , मौके से ट्रैक्टर और चालक अज्ञात है।
मृतक के पुत्र लाल सिंह ठाकुर द्वारा बताया जा रहा है, किसी अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हुई , करीब 3 बजे प्राइवेट एम्बुलेंस से शव को सरकारी अस्पताल गाडरवारा पहुंचाया गया ,अस्पताल डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया पोस्टमार्टम किया जायेगा । अस्पताल में पंचनामा तैयार कर अज्ञात वाहन और चालक पर एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं

राहगीरों के मुताबिक रोड पर 112 पुलिस वाहन एवम् पुलिस कर्मियों का आना जाना लगा रहता है, फिर भी करीब दो घंटे तक शव सड़क के किनारे पड़ा रहा, जिसके बाद शव को प्राइवेट एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया । जहां पर पंचनामा तैयार कर लिया गया , फिलहाल ट्रैक्टर वाहन की पहचान नही हो पाई।
