Nepal कुमारी देवी की परंपरा नेपाल के मल्ला राजवंश से चली आ रही है और यह 12वीं सदी से जारी है। कुमारी देवी को देखकर भक्तों को सौभाग्य मिलता है और उनकी पूजा करने से उनके जीवन में सुख और समृद्धि की कामना की जाती है। नेपाल के लोग इसे एक बहुत महत्वपूर्ण और पवित्र परंपरा मानते हैं।
