Acharya Gurudatt Arya श्रद्धांजलि सभा के दौरान, स्वामी आर्यवेश ने कहा कि आचार्य गुरुदत्त आर्य का योगदान आर्य समाज को सशक्त बनाने में अमूल्य था। उन्होंने यज्ञ, योग, और सामाजिक सुधार के माध्यम से लाखों लोगों के जीवन को सुधारने का कार्य किया। उन्होंने अंधविश्वास और पाखंड के खिलाफ सत्यार्थ प्रकाश और अन्य धार्मिक ग्रंथों का प्रचार किया।
