UP Terror Module Exposed जांच एजेंसियों के अनुसार, इस आतंकी मॉड्यूल की शाखाएँ श्रीनगर, सहारनपुर, फरीदाबाद, दिल्ली और मेरठ तक फैली थीं। हर शहर में ‘OGW’ (Over Ground Worker) मौजूद था, जो फंडिंग, कम्युनिकेशन और हाइडआउट्स की व्यवस्था करता था।इस नेटवर्क को ‘Code D-Alpha 7’ नाम से संचालित किया जा रहा था।
