नरसिंहपुर, 30 नवम्बर 2023. विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफ़ना और पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने विधानसभावार बनाये गये मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया और यहाँ मतगणना दल और अभ्यर्थी, अभिकर्ता के लिए प्रवेश हेतु बनाये गये पृथक पृथक स्थल भी देखा। यहाँ सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम और प्रत्येक मतगणना चक्र पूर्ण होने के उपरांत परिणाम पत्रक की फोटोकॉपी कंट्रोल रूम और मीडिया सेंटर में उपलब्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त गणना अभिकर्ताओं को गणना कक्ष में प्रवेश के लिए अपना नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र धारण करने वाले व्यक्ति को प्रवेश दिया जाये। मतगणना के परिणामों की जानकारी को मतगणना कक्ष में स्थापित डिसप्ले बोर्ड पर प्रदर्शित किया जायेगा।
मीडियाकर्मियों के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। आयोग के निर्देश अनुसार मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान मोबाइल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। मीडियाकर्मी केवल मतगणना स्थल पर बने मीडिया सेंटर तक एक मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप, ट्रायपॉड ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान मीडिया के लिए चिन्हित स्थान तक अल्प अवधि के लिए मीडिया कर्मियों को वीडियो कैमरा एवं स्टील कैमरा ले जाने की अनुमति होगी। मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान व्यक्तिगत सीयू/वीवीपैट या मतपत्र पर दर्ज किए गए मतदान की तस्वीर खीचना प्रतिबंधित है। मीडियाकर्मी सीमित संख्या के बैच में स्कॉट आफिसर्स के साथ ही मतगणना कक्ष का भ्रमण करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पासधारी मीडिया कर्मियों को ही मतगणना स्थल/मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी।