Saturday, December 6, 2025
Homeमध्य प्रदेश1 दिसंबर को 2025 को विश्व एड्स दिवस पर पश्चिम रेलवे मंडल...

1 दिसंबर को 2025 को विश्व एड्स दिवस पर पश्चिम रेलवे मंडल द्वारा नरसिंहपुर में एड्स जागरूकता कैंप लगाया

संवाददाता राजा शर्मा 

विघटन पर काबू पाना एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव लाना

 

एड्स को खत्म करने के रास्ते में आने वाली नई चुनौती को सामना किये जा सके.

रेलवे चिकित्सक डॉक्टर आर आर कुर्रे. ने. रेलवे हॉस्पिटल एवं रेलवे स्टेशन नरसिंहपुर पर. एड्स जागरूकता केम्प का आयोजन किया गया.

स्वास्थ्य केम्प का आयोजन रेलवे हॉस्पिटल एवं रेलवे स्टेशन पर किया गया. जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए. एचआईवी एड्स का टेस्ट. एचआईवी डियो टेस्ट. ( एंटीजन एंटीबॉडी टेस्ट) एचआईवी के शुरुआती लक्षण. बुखार थकान सर दर्द लिंब ग्रंथि में सूजन और जैसे निशान और मांसपेशियां गले में दर्द शामिल है. उल्टी दस्त फ्लू जैसे लक्षण भी होते हैं. सामान्य तौर पर एचआईवी के संक्रमित होने के लगभग दो से चार सप्ताह बाद या लक्षण शुरू हो जाती है

आइये जाने एचआईवी और ऐडस में क्या अंतर है

एचआईवी एक वायरस है जब एड्स उसवायरस का अंतिम और सबसे गंभीर लक्षण है. एचआईवी के इलाज न करने पर ऐड स हो सकता है. उपचार. एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी. ART. है. एचआईवी एक वायरस है जबकि ऐडस एक बीमारी है. एड्स होने के प्रमुख कारण यह है.

1. कई लोगों से असुरक्षित ध्यान संबंध बनाना।

2 वेश्यावृत्ति करना जिसे मल्टी पर पार्टनर

3. संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने से होता है.

4 नशीले सिरिंज नशीली दवा के इस्तेमाल एक से कई लोगों के साथ सिरिंज के उपयोगकरने से भी होता है.

5. सेलून के दुकान पर इनफेक्टेड ब्लेड से भी स्वस्थ व्यक्ति को ऐड स हो सकता है. संक्रमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन से भीएड्स से हो सकता है.

6. गर्भवती महिलाओं में संक्रमित महिलाओं से बच्चों में भी ऐड हो सकता है..

7. यौन रोग से पीड़ित व्यक्ति भी एक दूसरे से संक्रमित व्यक्ति के साथ संपर्क होने पर हो सकता है..

एड्स बीमारी के लिए यह मिथ्या साबित होता है. हाथ मिलाने गले मिलने से ऐड स नहीं होता है. अतः हमें समा ज में. एड्स पीड़ित व्यक्तियों को सम्मान के साथ जीने का हक है.. भ्रांतियां मिटा दो. एड्स एक साथ खाना खाने से नहीं फैलता है. न छूने से एड स फैलता है है सिर्फ और अ सावधानी से एड्स फैलता है.

एड्स दिवस पर है नारा. एड्स मुक्त हो विश्व हमारा….

हमें क्या-क्या सावधानी करना चाहिए. जिस तरीके से शादी के पहले कुंडली मिलाया जाता है. इस तरह शादी के पहले ऐड की जांच दो लड़के और लड़कियां दोनों को कर लेना चाहिए. जिससे आने वाले पीढ़ी से यह रोग आगे नहीं बढ़ पाएगी. और एक स्वस्थ समाज भविष्य में रहेगी. एड्स मुक्त समाज. एड्स मुक्त भारत ऐड मुक्त विश्व रहेगी.. एड्स की जांच इलाज सभी सरकारी अस्पताल में मुफ्त में होती है. एवं एड्स पीड़ित व्यक्ति का. नाम सरकार गुप्त रखनी है. जिससे वह समझ में निर्भीक होकर और सम्मान के साथ जीवन यापन किया जा सकता है. अतः सुरक्षित रहें सेफ र हे और स्वस्थ रहें. ऐडस में आदमी के इम्यून सिस्टम काफी कमजोर हो जाता है. जिसे वाकई बीमारियों को घेरे में आ जाता है. जैसे टीवी कैंसर और अन्य बीमारियों के कारण. आदमी काफी कमजोर हो जाता है. एड्स बड़ी व्यक्तियों को ज्यादातर बुखार लगातार बना रहता है. कमजोरी थकान भूख कम लगना वजन घटना. दस्त लगना.फ़्लू जैसे लक्षण आमतौर पर दिखते हैं. अतः सही समय पर जांच इलाज से हम. एड्स पीड़ित व्यक्ति को भी पुरे तरीके से स्वस्थ रख सकते हैं. अतः नशा से दूर रहे. संक्रमित सुई के इस्तेमाल बिल्कुल ना करें. पैरामेडिकल स्टाफ भी सावधानी के साथ कार्य करें. सेलून की दुकान पर. रेजर नई ब्लेड का इस्तेमाल करें. एड्स से जंग जीत सकते हैं. आप जागरूक रहे हैं सावधान रहें. स्वस्थ रहें. डॉ आर आर कुर्रे पश्चिम मध्यरेलवे जबलपुर.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments