संवाददाता राजा शर्मा
पंचायत समन्वयक अधिकारी तेजराम जाटव हुए सेवानिवृत
जनपद पंचायत चीचली में पदस्थ तेजराम जाटव , समन्वयक पद पर कार्यरत थे, लगातार 38 वर्ष 5 माह की सेवा उपरांत 30 नवंबर 2025 को अंतिम दिन सेवानिवृत हुए है, तेजराम जी ने करीब 38 वर्ष पहले ग्राम सहायक के पद पर साईखेड़ा मे पदस्थापना हुई थी |
1.12.2025 को चिचली जनपद अध्यक्ष श्रीमति राधा अहिरबार, जनपद सीईओ अभिषेक गुप्ता एवम् सभी मित्र साथी , जनपद परिवार की उपस्थिति में विदाई समारोह किया गया तथा यादगार पलों को याद कर, उनके किए हर महत्बपूर्ण कार्य की सराहना करते हुए तेजराम जाटव जी को धन्यवाद किया ।

