Saturday, December 6, 2025
Homeमध्य प्रदेशकलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं...

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक

संवाददाता राजा शर्मा 

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने बुधवार को जनपद पंचायत चांवरपाठा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं व गतिविधियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कुल प्रगतिरत 2 हजार 275 आवासों को समय- सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत कुल स्‍वीकृत 53 डग वेल के कार्यों को 15 दिवस में पूर्ण कराया जाये। गौशालाओं की क्षमता के अनुसार पशुओं को बढ़ाने व निकटतम शासकीय भूमि पर चारागाह तैयार कराने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत तिगुंवा, भूमियाढाना, नैनवारा व हीरापुर में गौशालाओं के निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत भी असंचालित होने के कारण संबंधित ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सहायक के गौशाला संचालित होने तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रगतिरत 31 ग्राम संपर्क सड़क के कार्यों और वाटरशेड परियोजना अंतर्गत संचालित कार्यों को गुणवत्‍तापूर्ण तरीके से समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

बैठक में बताया गया कि एक बगिया- मां के नाम परियोजना अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्‍य के अनुरूप जिले में सर्वप्रथम 101 परियोजनाओं में कार्य प्रारंभ किया गया। इसके लिए कलेक्टर ने जनपद स्‍तरीय टीम को बधाई दी। साथ ही ग्राम पंचायत भामा द्वारा सर्वाधिक 11 परियोजनाओं को चिन्हित करने व कार्य प्रारंभ कराये जाने पर ग्राम पंचायत की टीम के कार्यों की सराहना व प्रशंसा की। बैठक में नर्मदा परिक्रमा पथ के अंतर्गत 15 ग्राम पंचायतों के 22 ग्रामों में पौधरोपण करने और एक बगिया- मां के नाम परियोजना के लिए लक्ष्‍य निर्धारित किया गया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments